प्रश्नोत्तरी-20 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)
हितहरिवंश जी के संबंध में निम्नलिखित में कौन-से कथन सत्य हैं :
(A) अपनी रचना की मधुरता के कारण हितहरिवंश जी श्रीकृष्ण की वंशी के अवतार कहे जाते हैं।
(B) हितहरिवंश वल्लभाचार्य जी के शिष्य और अष्टछाप के कवि थे।
(C) 'राधासुधानिधि' और 'हित चौरासी' इनकी रचनाएं हैं।
(D) ‘प्रिया अति सूर सुख सूरत संग्रामिनी।’ यह पंक्ति हितहरिवंश जी की है।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(b)(d)
(D)(a)(c)(d)
Ans. : (D)(a)(c)(d)
‘ब्रज नव तरुनि कदंब मुकुटमनि स्यामा आजु बनी।
नख सिख लौं अंग अंग माधुरी मोहे स्याम धनी।’
इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :
(A) परमानंददास
(B) हितहरिवंश
(D) कुंभनदास
(D) नंददास
Ans. : (B) हितहरिवंश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें