शुक्रवार, 25 जून 2021

प्रश्नोत्तरी-5 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-5 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#सूरदास के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कौन-कौन से कथन सही हैं :

(A) 'सूरसागर' समाप्त करने पर सूर ने सूरसारावली लिखी।

(B) सूर हिंदी साहित्याकाश के चंद्र हैं।

(C) साहित्यलहरी में अलंकारों और नायिका भेदों के उदाहरण प्रस्तुत करने वाले कूट पद हैं।

(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने अष्टछाप के कवियों में सूरदास को प्रथम स्थान पर रखा है।

इन विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए :

(A) (a) (b) (c) 

(B) (b) (c) (d) 

(C) (a) (b) (d) 

(D) (a) (c) (d) 

Ans. : (D) (a) (c) (d) 

#निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए :

(A) कृष्ण संबंधी कविता का स्फुरण मुक्तक के क्षेत्र में ही हुआ, प्रबंध क्षेत्र में नहीं।

(B) मुक्तक के क्षेत्र में कृष्णभक्त कवियों तथा आलंकारिक कवियों ने श्रृंगार और वात्सल्य रसों को पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया।

(C) सूर के श्रृंगारी पदों की रचना बहुत कुछ विद्यापति की पद्धति पर हुई है।

(D) सूरदास सगुणभक्ति धारा की रामाश्रयी शाखा के सर्वश्रेष्ठ कवि थे।

सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) (a)  (b) (c)

(B) (b) (c) (d)

(C) (a) (c) (d)

(D) (a) (b) (d)

Ans. : (A) (a) (b) (c)







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें