प्रश्नोत्तरी-6 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)
परमानंददास जी के संबंध में निम्नलिखित
में कौन से कथन सत्य हैं :
(A) परमानंददास जी बल्लभाचार्य जी के पुत्र के शिष्य
थे।
(B) बल्लभाचार्य जी के शिष्य और अष्टछाप के कवि
थे।
(C) 'परमानंदसागर' इनकी
रचना में है।
(D) कहा करौ बैकुंठहि जाय? जहँ नहिं नंद, जहाँ न जसोदा, नहिं जहँ गोपी ग्वाल न गाय।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(b)(d)
(D)(a)(c)(d)
Ans. : (B)(b)(c)(d)
‘राधो जू हारावलि टूटी।’
इस पंक्ति के रचनाकार हैं :
(A) परमानंददास
(B) सूरदास
(D) कुंभनदास
(D) नंददास
Ans. : (A) परमानंददास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें