#प्रश्नोत्तरी-1 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)
#'आत्मकथाक'# के संबंध में निम्नलिखित में से सही हैं :
(A) इसकी रचना ब्रजभाषा में हुई है
(B) इसकी रचना अवधी भाषा में हुई है।
(C) इसके रचनाकार बनारसीदास जैन हैं।
(D) यह हिंदी की पहली आत्मकथा है।
सही विकल्प चुनिए :
(A) (a) (b) (c)
(B) (b) (c) (d)
(C) (a) (c) (d)
(D) (c) (d) (b)
Ans. : (C) (a) (c) (d)
#मुबारक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से सही हैं :
(A) मुबारक अंग्रेज़ी के बहुत बड़े विद्वान थे
(B) ब्रजभाषा के कवि मुबारक का पूरा नाम सैयद मुबारक अली बिलग्रामी है।
(C) ये हिंदी के सहृदय कवि और संस्कृत फारसी एवं अरबी के अच्छे पंडित थे।
(D) इनके श्रृंगारपरक ग्रंथों 'अलकशतक' और 'तिलकशतक' में नायिका के दस अंगों का विस्तार से वर्णन हुआ है।
सही विकल्प चुनिए :
(A) (a) (b) (c)
(B) (b) (c) (d)
(C) (a) (c) (d)
(D) इनमें से कोई नहीं।
Ans. : (B) (b) (c) (d)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें