#प्रश्नोत्तरी-2 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)
#प्रसिद्ध कवि और गद्य लेखक पंडित अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' ने ठेठ हिंदी में कौन-कौन से उपन्यास लिखे?
(A) धूर्त रसिकलाल
(B) ठेठ हिंदी का ठाट
(C) रज़िया बेगम
(D) अधखिला फूल
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) (a) (b)
(B) (b) (c)
(C) (c) (d)
(D) (b) (d)
Ans. : (D) (b) (d)
#अयोध्या प्रसाद सिंह उपाध्याय हरिऔध के काव्य 'प्रियप्रवास' के संबंध में कौन-कौन सी बातें सही हैं?
(A) श्री कृष्ण ब्रज के रक्षक नेता के रूप में अंकित किए गए हैं।
(B) यह सारा काम संस्कृत के वर्णवृत्तों में है।
(C) पेट तुझसे पटी नहीं मेरी।
(D) चार डग हमने भरे तो क्या किया।
सही विकल्पों का चयन कीजिए :
(A) (a) (b)
(B) (b) (c)
(C) (c) (d)
(D) (a) (d)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें