रविवार, 27 जून 2021

प्रश्नोत्तरी-19 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-19 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#गोसाईं हितहरिवंश के संबंध में कौन-कौन सी बातें सत्य है सत्य हैं ?

(A) हितहरिवंश 'राधावल्लभी संप्रदाय' के प्रवर्तक हैं। 

(B) 'राधासुधानिधि' और 'हितचौरासी' हितहरिवंश की काव्य-कृतियां हैं। 

(C) राधावल्लभी संप्रदाय रामभक्ति शाखा के अंतर्गत आता है।

(D) इनके पिता का नाम केशवदास मिश्र था।

सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) (a)(b)(d)

(B) (a)(b)(c)

(C) (b)(c)(d)

(D) (a)(c)(d)

Ans. : (A) (a)(b)(d)


#हितहरिवंश के शिष्य का क्या नाम है ?

(A) ओरछा नरेश मधुकरशाह (B) मधुकर शाह के राजगुरु हरिराम व्यास (C) केशवदास (D) छीत स्वामी

Ans. : (B) मधुकर शाह के राजगुरु हरिराम व्यास





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें