#प्रश्नोत्तरी-3 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)
#प्रसिद्ध कवि पंडित अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' के कौन-कौन से काव्य ग्रंथ हैं?
(A) भारत भारती
(B) प्रियप्रवास
(C) वैदेही वनवास
(D) अधखिला फूल
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) (a) (b)
(B) (b) (c)
(C) (c) (d)
(D) (b) (d)
Ans. : (B) (b) (c)
#पंडित श्रीधर पाठक की रचनाएं कौन-कौन सी हैं?
(A) 'उजड़ ग्राम' ब्रजभाषा की रचना है।
(B) 'एकांतवासी योगी' की रचना खड़ी बोली में की गई है।
(C) पेट तुझसे पटी नहीं मेरी।
(D) 'श्रांत पथिक' की रचना रोला छंद में की गई है।
सही विकल्पों का चयन कीजिए :
(A) (a) (b) (c)
(B) (b) (c) (d)
(C) (c) (d) (b)
(D) (a) (b) (d)धध
Ans. : (D) (a) (b) (d)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें