गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रश्नोत्तरी-23 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-23 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

# स्वामी हरिदास के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) स्वामी हरिदास वृंदावन में निंबार्क मतांतर्गत टट्टी संप्रदाय के संस्थापक थे।

(B) 'कृष्ण के अतिरिक्त और पुरुष है कौन जिसके सामने लज्जा करूँ?'

(C) 'हरिदास जी के ग्रंथ', 'स्वामी हरिदास जी के पद' 'हरिदास जी की बानी' आदि स्वामी हरिदास की रचनाएं हैं।

(D) 'ज्यों ही ज्यों ही तुम राखत हौं, त्यों ही त्यों ही रहियत हौं, हे हरि!

और अपरचै पाय धरौं सुतौं कहौं कौन के पैड भरि।' इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार स्वामी हरिदास हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (C)(a)(c)(d)

 

# प्रसिद्ध गायनाचार्य तानसेन किनका गुरुवत् सम्मान करते थे।

(A) गदाधर भट्ट

(B) मीराबाई

(C) स्वामी हरिदास

(D) परमानंददास

Ans. : (C) स्वामी हरिदास

(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 5—सगुणधारा : कृष्णभक्ति शाखा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें