प्रश्नोत्तरी-41 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, जमाल)
#जमाल के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं
:
(A) इनके
नीति और श्रृंगार के दोहे राजपूताने की ओर बहुत जनप्रिय हैं। भावों की व्यंजना बहुत
ही मार्मिक पर सीधे सादे ढंग पर की गई है।
(B) इससे
इन्होंने कुछ पहेलियाँ भी अपने दोहों में रखी हैं।
(C) जमाल
कृत तीन ग्रंथ हैं : बलभद्री व्याकरण, हनुमन्नाटक और गोवर्द्धनसतसई टीका। इनका 'दूषणविचार' नाम का एक और ग्रंथ मिला है जिसमें काव्यदोषों का निरूपण
है।
(D) ‘‘मरकत
के सूत कैधौं पन्नग के पूत अति
राजत अभूत तमराज कैसे तार
हैं।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार जमाल हैं।
(A)(a)(b)
(B)(b)(c)
(C)(c)(d)
(D)(b)(d)
Ans. : (A)(a)(b)
(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें