शनिवार, 10 जुलाई 2021

प्रश्नोत्तरी-34 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, नरोत्तमदास)

 प्रश्नोत्तरी-34 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, नरोत्तमदास)

#नरोत्तमदास के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) इनका 'सुदामाचरित्र' ग्रंथ बहुत प्रसिद्ध है। इसमें घर की दरिद्रता का बहुत ही सुंदर वर्णन है।

(B) भाषा भी बहुत ही परिमार्जित और व्यवस्थित है।

(C) 'दशम स्कंध भाषा' का अनुवाद फ़ारसी भाषा में नहीं हुआ है।

(D) ‘‘देखि सुदामा की दीन दसा करुना करिकै करुनानिधि रोए।

पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए।’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार नरोत्तमदास हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (D)(a)(b)(d)

 

#नरोत्तमदास के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) नरोत्तमदास ने एक खंडकाव्य 'ध्रुवचरित' भी लिखा है।

(B) 'हिततरंगिणी' के दोहे बहुत ही सरस, भावपूर्ण तथा परिमार्जित भाषा में हैं।

(C) 'सुदामाचरित्र' की रचना बहुत ही सरस और हृदयग्राहिणी है और कवि की भावुकता का परिचय देती है।

(D) ‘‘द्वार खड़ो द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकि सो बसुध अभिरामा।

पूछत दीनदयाल को धम, बतावत आपनो नाम सुदामा।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार नरोत्तमदास हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (C)(a)(c)(d)

 (आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें