शनिवार, 10 जुलाई 2021

प्रश्नोत्तरी-37 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, महाराज बीरबल)

 प्रश्नोत्तरी-37 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, महाराज बीरबल)

#महाराज बीरबल के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) इनके और अकबर के बीच होनेवाले विनोद और चुटकुले उत्तर भारत के गाँवों में प्रसिद्ध हैं।

(B) 'माधवानल कामकंदला' श्रृंगार रस की दृष्टि से ही लिखी जान पड़ती है, आध्यात्मिक दृष्टि से नहीं।

(C) महाराज बीरबल ब्रजभाषा के अच्छे कवि थे और कवियों का बड़ी उदारता के साथ सम्मान करते थे।

(D) ‘‘पूत कपूत, कुलच्छनि नारि, लराक परोसि, लजायन सारो।

बंधु कुबुद्धि, पुरोहित लंपट, चाकर चोर, अतीथ धुतारो।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार महाराज बीरबल हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (C)(a)(c)(d)

 

#महाराज बीरबल के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) महाराज बीरबल ने एक खंडकाव्य 'ध्रुवचरित' लिखा है।

(B) इनकी, रचना अलंकार आदि काव्यांगों से पूर्ण और सरस होती थी।

(C) कविता में ये अपना नाम ब्रह्म रखते थे।

(D) ‘‘उछरि उछरि भेकी झपटै उरग पर,

उरग पै केकिन के लपटै लहकि हैं।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार महाराज बीरबल हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (B)(b)(c)(d)

(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें