प्रश्नोत्तरी-35 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, आलम)
#आलम के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :
(A) आलम ने 'माधवानल कामकंदला' नाम की
प्रेमकहानी दोहा चौपाई में लिखी।
(B) 'हिततरंगिणी' का निर्माण
'बिहारी सतसई' से पहले
हुआ है।
(C) 'माधवानल
कामकंदला' श्रृंगार रस की दृष्टि से ही लिखी जान पड़ती है, आध्यात्मिक दृष्टि से नहीं।
(D) ‘‘दिल्लीपति
अकबर सुरताना । सप्तदीप में जाकी आना।।
धरमराज सब देस चलावा । हिंदू-तुरुक
पंथ सब लावा।।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार आलम हैं।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(c)(d)
(D)(a)(b)(d)
Ans. : (D)(a)(b)(d)
(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें