रविवार, 4 जुलाई 2021

प्रश्नोत्तरी-31 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, लालचदास)

 प्रश्नोत्तरी-31 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, लालचदास)

# लालचदास के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) इन्होंने संवत् 1585 में 'हरिचरित' और संवत् 1587 में 'भागवत दशम स्कंध भाषा' नाम की पुस्तक अवधी मिली भाषा में बनाई और दोहे चौपाइयों में लिखी गई हैं।

(B) इनकी लिखी एक 'बावनी' भी है जिसमें 52 दोहे हैं।

(C) लालचदास की पुस्तक 'दशम स्कंध भाषा' का अनुवाद फ़ारसी भाषा में हुआ है।

(D) ‘‘सकल संत कहँ नावौं माथा । बलि बलि जैहौं जादवनाथा।।

रायबरेली बरनि अवासा । लालच रामनाम कै आसा।।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार लालचदास हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (C)(a)(c)(d)

(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें