गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रश्नोत्तरी-25 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-25 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#श्रीभट्ट के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) श्रीभट्ट की कविता सीधी-सादी और चलती भाषा में है। पद भी प्राय: छोटे-छोटे हैं।

(B) श्रीभट्ट निंबार्क संप्रदाय के प्रसिद्ध विद्वान केशव कश्मीरी के प्रधान शिष्य थे।

(C) श्रीभट्ट गौड़ीय संप्रदाय के वैष्णव थे।

(D) 'बसौ मेरे नैननि में दोउ चंद।

गोर बदनि बृषभानु नंदिनी, स्यामबरन नँदनंद।' इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार श्रीभट्ट हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (D)(a)(b)(d)

#‘भीजत कब देखौं इन नैना।

स्यामाजू की सुरँग चूनरी, मोहन को उपरैना।’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) श्रीभट्ट

(B) मीराबाई

(C) स्वामी हरिदास

(D) सूरदास मदनमोहन

Ans. : (A) श्रीभट्ट

#'युगल शतक' और 'आदि वाणी' किनकी रचनाएं हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(C) सूरदास मदनमोहन

(D) श्रीभट्ट

Ans. : (D) श्रीभट्ट

#‘ब्रजभूमि मोहनि मैं जानी।

मोहन कुंज, मोहन वृंदावन, मोहन जमुना पानी।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(C) श्रीभट्ट

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (C) श्रीभट्ट

(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 5—सगुणधारा : कृष्णभक्ति शाखा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें