गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रश्नोत्तरी-26 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-26 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

#हरीराम व्यास के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) ओरछानरेश मधुकरशाह के हरीराम व्यास राजगुरु थे।

(B) हितहरिवंश जी से दीक्षा लेकर हरीराम व्यास जी वृंदावन में ही रह गए।

(C) प्रेम को हरीराम व्यास ने शरीर व्यवहार से अलग 'अतन' अर्थात् मानसिक या आध्यात्मिक वस्तु कहा है।

(D) 'बसौ मेरे नैननि में दोउ चंद।

गोर बदनि बृषभानु नंदिनी, स्यामबरन नँदनंद।' इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हरीराम व्यास हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (A)(a)(b)(c)

#‘व्यास न कथनी काम की, करनी है इक सार।

भक्ति बिना पंडित वृथा, ज्यों खर चंदन भार।’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) हरीराम व्यास

(B) मीराबाई

(C) स्वामी हरिदास

(D) सूरदास मदनमोहन

Ans. : (A) हरीराम व्यास

#हरीराम व्यास जी ने एक 'रासपंचाध्यायी' भी लिखी है, जिसे लोगों ने भूल से 'सूरसागर' में मिला लिया है।यह कथन किसका है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी

(C) विद्यानिवास मिश्र

(D) श्रीभट्ट

Ans. : (A) रामचंद्र शुक्ल

 

#‘न सुघर राधिका प्रवीन बीना, वर रास रच्यो,

स्याम संग वर सुढंग तरनि तनया तीरे।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(C) हरीराम व्यास

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (C) हरीराम व्यास

 

#‘वृंदावन के रूख हमारे माता पिता सुत बंध।

गुरु गोविंद साधुगति मति सुख, फल फूलन की गंध।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) हरीराम व्यास

(C) सूरदास

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (B) हरीराम व्यास

 

#‘आज कछु कुंजन में बरषा सी।

बादल दल में देखि सखी री! चमकति है चपला सी।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) हरीराम व्यास

(B) परमानंददास

(C) सूरदास

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (A) हरीराम व्यास

(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 5—सगुणधारा : कृष्णभक्ति शाखा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें