गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रश्नोत्तरी-24 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

 प्रश्नोत्तरी-24 (हिंदी भाषा एवं साहित्य)

# सूरदास मदनमोहन के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं :

(A) सूरदास मदनमोहन की कविता इतनी सरस होती थी कि इनके बनाए बहुत-से पद सूरसागर में मिल गए।

(B) 'कृष्ण के अतिरिक्त और पुरुष है कौन जिसके सामने लज्जा करूँ?'

(C) सूरदास मदनमोहन गौड़ीय संप्रदाय के वैष्णव थे।

(D) 'नवल किसोर नवल नागरिया।

अपनी भुजा स्याम भुज ऊपर, स्याम भुजा अपने उर धरिया।' इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार सूरदास मदनमोहन हैं।

(A)(a)(b)(c)

(B)(b)(c)(d)

(C)(a)(c)(d)

(D)(a)(b)(d)

Ans. : (C)(a)(c)(d)

 

# तेरह लाख सँडीले आए, सब साधुन मिलि गटके। यह काव्य-पंक्ति किसने किसको लिखा था?

(A) गदाधर भट्ट ने केशवदास को।

(B) मीराबाई ने गोस्वामी तुलसीदीस को।

(C) स्वामी हरिदास ने कृष्णदास को

(D) सूरदास मदनमोहन ने बादशाह अकबर को।

Ans. : (D) सूरदास मदनमोहन ने बादशाह अकबर को।

 

#‘मधु के मतवारे स्याम! खोलौ प्यारे पलकैं।

सीस मुकुट लटा छुटी और छुटी अलकै।’

इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार हैं :

(A) परमानंददास

(B) सूरदास

(C) सूरदास मदनमोहन

(D) गदाधर भट्ट

Ans. : (C) सूरदास मदनमोहन

(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 5—सगुणधारा : कृष्णभक्ति शाखा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें