प्रश्नोत्तरी-39 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, मनोहर कवि)
#मनोहर कवि के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य
हैं :
(A) मनोहर
कवि फ़ारसी और संस्कृत के अच्छे विद्वान थे और फ़ारसी कविता में अपना उपनाम 'तौसनी' रखते थे।
(B) मनोहर
कवि ने 'शतप्रश्नोत्तारी' नाम की पुस्तक बनाई है।
(C) मनोहर
कवि के श्रृंगारिक दोहे मार्मिक और मधुर हैं, पर उनमें कुछ फ़ारसीपन के छींटे मौजूद हैं।
(D) ‘‘ऐसों
फलहीन वृच्छ बसुध में भयो, यारो,
सेमर बिसासी बहुतेरन को ठग्यो
है।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार मनोहर कवि हैं।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(c)(d)
(D)(a)(b)(d)
Ans. : (A)(a)(b)(c)
(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें