प्रश्नोत्तरी-32 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, कृपाराम)
#कृपाराम के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं
:
(A) 'हिततरंगिणी' के कई दोहे बिहारी के दोहों से मिलते-जुलते हैं।
(B) 'हिततरंगिणी' का निर्माण 'बिहारी सतसई' से पहले हुआ है।
(C) 'दशम स्कंध भाषा' का अनुवाद फ़ारसी भाषा में नहीं हुआ
है।
(D) ‘‘लोचन
चपल कटाच्छ सर अनियारे विष पूरि।
मन मृग बेधौं मुनिन के जगजन
सहत बिसूरि।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार कृपाराम हैं।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(c)(d)
(D)(a)(b)(d)
Ans. : (D)(a)(b)(d)
#कृपाराम के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य हैं
:
(A) कृपाराम
ने संवत् 1598 में
रसरीति पर 'हिततरंगिणी' नामक ग्रंथ दोहों में बनाया। रीति या लक्षण ग्रंथों में यह
बहुत पुराना है।
(B) 'हिततरंगिणी' के दोहे बहुत ही सरस, भावपूर्ण तथा परिमार्जित भाषा में हैं।
(C) 'दशम स्कंध भाषा' का अनुवाद फ़ारसी भाषा में हुआ है।
(D) ‘‘पति
आयो परदेस तें ऋतु बसंत को मानि।
झमकि झमकि निज महल में टहलैं
करै सुरानि।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार कृपाराम हैं।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(c)(d)
(D)(a)(b)(d)
Ans. : (D)(a)(b)(d)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें