प्रश्नोत्तरी-40 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, बलभद्र मिश्र)
#बलभद्र मिश्र के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सत्य
हैं :
(A) बलभद्र
मिश्र का 'नखशिख' श्रृंगार का एक प्रसिद्ध ग्रंथ है जिसमें इन्होंने नायिका के
अंगों का वर्णन उपमा, उत्प्रेक्षा, संदेह आदि अलंकारों के प्रचुर विधान द्वारा किया है।
(B) 'माधवानल कामकंदला' श्रृंगार रस की दृष्टि से ही लिखी
जान पड़ती है, आध्यात्मिक दृष्टि से नहीं।
(C) बलभद्र
कृत तीन ग्रंथ हैं : बलभद्री व्याकरण, हनुमन्नाटक और गोवर्द्धनसतसई टीका। इनका 'दूषणविचार' नाम का एक और ग्रंथ मिला है जिसमें काव्यदोषों का निरूपण
है।
(D) ‘‘मरकत
के सूत कैधौं पन्नग के पूत अति
राजत अभूत तमराज कैसे तार
हैं।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार बलभद्र मिश्र हैं।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(c)(d)
(D)(a)(b)(d)
Ans. : (C)(a)(c)(d)
(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें