प्रश्नोत्तरी-33 (हिंदी भाषा एवं साहित्य, महापात्र नरहरि बंदीजन)
#महापात्र नरहरि बंदीजन के संबंध में निम्नलिखित में कौन-कौन
से कथन सत्य हैं :
(A) नरहरि
बंदीजन को 'महापात्र' की उपाधि अकबर के दरबार से मिली थी।
(B) 'हिततरंगिणी' का निर्माण 'बिहारी सतसई' से पहले नहीं हुआ है।
(C) इनके
बनाए तीन ग्रंथ 'रुक्मिणीमंगल' 'छप्पय नीति' और 'कवित्तसंग्रह' हैं।
(D) ‘‘अरिहु
दंत तिन धरै ताहि नहिं मारि सकतकोइ।
हम संतत तिनु चरहिं वचन
उच्चरहिं दीन होइ।’’ इन काव्य-पंक्तियों के रचनाकार महापात्र नरहरि बंदीजन हैं।
(A)(a)(b)(c)
(B)(b)(c)(d)
(C)(a)(c)(d)
(D)(a)(b)(d)
Ans. : (C)(a)(c)(d)
(आचार्य रामचंद्र शुक्ल, हिंदी साहित्य का इतिहास, भक्तिकाल : प्रकरण 6 : भक्तिकाल की फुटकल रचनाएं)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें