सोमवार, 18 फ़रवरी 2019


प्रसाद की कहानियों पर प्रश्न : Hindi Sahitya Vimarsh

1. जयशंकर प्रसाद की पहली कहानी है :
(1) ग्राम (2) छाया (3) इन्द्रजाल (4) सालवती
उत्तर : (1) ग्राम (1911 ई.)

2. जयशंकर प्रसाद का प्रथम कहानी-संग्रह है :
(1) आँधी (2) छाया (3) इन्द्रजाल (4) सालवती
उत्तर : (2) छाया (1912 ई.)

3. जयशंकर प्रसाद की अन्तिम कहानी है :
(1) आँधी (2) छाया (3) इन्द्रजाल (4) सालवती
उत्तर : (4) सालवती (1936 ई.)

4. जयशंकर प्रसाद का अन्तिम कहानी-संग्रह है :
(1) आँधी (2) छाया (3) इन्द्रजाल (4) सालवती
उत्तर : (3) इन्द्रजाल (1936 ई.)

5. प्रकाशनकाल के अनुसार प्रसाद की कहानियों का सही अनुक्रम है :
(1) छाया, प्रतिध्वनि, इन्द्रजाल, आँधी
(2) छाया, प्रतिध्वनि, आँधी, इन्द्रजाल
(3) आँधी, छाया, इन्द्रजाल, प्रतिध्वनि
(4) प्रतिध्वनि, आँधी, छाया, इन्द्रजाल
उत्तर : (2) छाया (1912 ई.), प्रतिध्वनि (1926 ई.), आँधी (1929 ई.), इन्द्रजाल (1936 ई.)

6. 'आकाशदीप' के रचनाकार हैं :
(1) पन्त (2) प्रसाद (3) निराला (4) महादेवी
उत्तर : (2) प्रसाद

7. प्रसाद ने किस कहानी में अकालग्रस्त आदिवासियों की भूख की पीड़ा का मार्मिक चित्रण किया है?
(1) प्रलय (2) प्रतिमा (3) सहयोग (4) पाप की पराजय।
उत्तर : (4) पाप की पराजय।

8. प्रकाशन वर्ष के अनुसार प्रसाद की निम्नलिखित कहानियों का सही अनुक्रम है :
(1) सालवती, ग्राम, पुरस्कार, आँधी
(2) पुरस्कार, आँधी, सालवती, ग्राम
(3) ग्राम, पुरस्कार, आँधी, सालवती
(4) पुरस्कार, ग्राम, आँधी, सालवती
उत्तर : (3) ग्राम (1910 ई.), आँधी (1929 ई.), इन्द्रजाल (1935 ई.), सालवती (1935 ई.)।

9. प्रकाशनकाल के अनुसार प्रसाद की कहानियों का सही अनुक्रम है :
(1) छाया, प्रतिध्वनि, आकाशदीप, इन्द्रजाल
(2) छाया, प्रतिध्वनि, इन्द्रजाल, आकाशदीप
(3) आँधी, छाया, इन्द्रजाल,प्रतिध्वनि
(4) प्रतिध्वनि, इन्द्रजाल, छाया, आकाशदीप
उत्तर : (1) छाया (1912 ई.), प्रतिध्वनि (1926 ई.), आकाशदीप (1929 ई.), इन्द्रजाल (1936 ई.)

10. प्रकाशनकाल के अनुसार निम्लिखित कहानियों का सही अनुक्रम है :
(1) कानों में कंगना, पुरस्कार, राजा निरबंसिया, यही सच है
(2) पुरस्कार, कानों में कंगना, राजा निरबंसिया, यही सच है
(3) पुरस्कार, कानों में कंगना, यही सच है, राजा निरबंसिया
(4) कानों में कंगना, राजा निरबंसिया, पुरस्कार, यही सच है
उत्तर : (1) कानों में कंगना (1913 ई.), पुरस्कार (1929 ई.), राजा निरबंसिया (1957 ई.), यही सच है (1966 ई.)

11. जयशंकर प्रसाद की कहानियों को विषय-वस्तुओं के अनुसार मिलान कीजिए :
(1) पाप की पराजय (i) राजस्थानी प्रेमकथाशीरीं-फ़रहाद की कथा पर आधारित
(2) रसिया बालम (ii) स्त्रियों को आधुनिक बनाने की शिक्षा
(3) कलावती की शिक्षा (iii) 1857 ई. के सैनिक विद्रोह पर आधारित
(4) शरणागत (iv) अकालग्रस्त आदिवासियों की भूख की पीड़ा का मार्मिक चित्रण
कूट : 
(a) (b) (c) (d)
(1)       (i) (ii) (iv) (iii)
(2)       (ii) (iii) (iv) (i)
(3)       (iii) (i) (ii) (v)
(4)       (iv) (i) (ii) (iii)
उत्तर : (4) पाप की पराजय (अकालग्रस्त आदिवासियों की भूख की पीड़ा का मार्मिक चित्रण), रसिया बालम  (राजस्थानी प्रेमकथाशीरीं-फ़रहाद की कथा पर आधारित), कलावती की शिक्षा (स्त्रियों को आधुनिक बनाने की शिक्षा), शरणागत (1857 ई. के सैनिक विद्रोह पर आधारित)

12. जयशंकर प्रसाद की कहानियों को विषय-वस्तुओं के अनुसार मिलान कीजिए :
(1) पुरस्कार (i) कथानायक मोहनलाल का अपराध-बोध से ग्रसित होना
(2)  आकाशदीप (ii) एक शराबी के हृदय परिवर्तन का चित्रण
(3) ग्राम (iii) एक क्षत्रिय बालिका चंपा और एक क्षत्रिय जलदस्यु नवयुवक बुधगुप्त की प्रेमकथा
(4) मधुआ (iv) प्रेम और कर्तव्य के मध्य अंतर्द्वन्द्व का चित्रण
कूट : 
(a) (b) (c) (d)
(1)       (ii) (iii) (iv) (i)
(2)      (iv) (iii) (i) (ii)
(3)      (iii) (i) (ii) (v)
(4)       (i) (ii) (iv) (iii)
उत्तर : (2) पुरस्कार (प्रेम और कर्तव्य के मध्य अंतर्द्वन्द्व का चित्रण), आकाशदीप (एक क्षत्रिय बालिका चंपा और एक क्षत्रिय जलदस्यु नवयुवक बुधगुप्त की प्रेमकथा), ग्राम (कथानायक मोहनलाल का अपराध-बोध से ग्रसित होना), मधुआ (एक शराबी के हृदय परिवर्तन का चित्रण

13. प्रसाद की निम्नलिखित कहानियों को उनके पात्रों के साथ मिलान कीजिए :
(1) आँधी (i) मधुलिका-अरुण
(2) पाप की पराजय (ii) चंपा-बुद्धगुप्त
(3) आकाशदीप (iii) रानी केतकी-घनश्याम
(4) पुरस्कार (iv) लैला-रामेश्वर
कूट : 
     (a) (b) (c) (d)
(1)    (iv) (v) (i) (ii)
(2)    (iv) (iii) (ii) (i)
(3)    (iii) (i) (ii) (v)
(4)    (i) (ii) (iv) (iii)
उत्तर : (2) आँधी (लैला-रामेश्वर), पाप की पराजय (रानी केतकी-घनश्याम), आकाशदीप (चंपा-बुद्धगुप्त), पुरस्कार (मधुलिका-अरुण)

14. निम्नलिखित कहानियों को विषय-वस्तुओं के अनुसार मिलान कीजिए :
(1) एक टोकरी भर मिट्टी (i) रेल के सफ़र में पति से बिछुड़ने पर नायिका की मानसिक दशा का चिज्ञण
(2)  आकाशदीप (ii) एक निर्धन एवं असहाय विधवा की कहानी
(3) ग्यारह वर्ष का सममय (iii) एक क्षत्रिय बालिका चंपा और क्षत्रिय जलदस्यु नवयुवक बुधगुप्त की प्रेमकथा
(4) दुलाईवाली (iv) नारी के एकनिष्ठ प्रेम की कहानी
कूट :   
(a) (b) (c) (d)
(1)        (iv) (v) (i) (ii)
(2)        (ii) (iii) (iv) (i)
(3)        (iii) (i) (ii) (v)
(4)        (i) (ii) (iv) (iii)
उत्तर : (2) एक टोकरी भर मिट्टी (एक निर्धन एवं असहाय विधवा की कहानी), आकाशदीप (एक क्षत्रिय बालिका चंपा और क्षत्रिय जलदस्यु नवयुवक बुधगुप्त की प्रेमकथा), ग्यारह वर्ष का सममय (नारी के एकनिष्ठ प्रेम की कहानी), दुलाईवाली (रेल के सफ़र में पति से बिछुड़ने पर नायिका की मानसिक दशा का चिज्ञण)

15. जयशंकर प्रसाद से संबंधित नहीं है :
(1) पुरस्कार (2) गैंग्रीन (3) छाया (4) लाल पान की बेगम
कूट :   
(a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii)
(2) (i) (iii)
(3) (ii) (iv)
(4) (ii) (ii) (iii) (iv)
उत्तर : (3) (ii) गैंग्रीन (अज्ञेय) (iv) लाल पान की बेगम

16. जयशंकर प्रसाद की कहानियाँ हैं :
(1) आकाशदीप (2) एक टोकरी भर मिट्टी (3) उसने कहा था (4) गुंडा
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (i) (lll) (iv)
(3) (i) (ii) (iii)
(4) (i) (iv)
उत्तर : (4) (i) आकाशदीप (iv) गुंडा

Hindi Sahitya Vimarsh
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें