ज्ञानपीठ पुरस्कार परसंभावित प्रश्न : Hindi SahityaVimarsh
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद
इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद
इलियास
• पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम भाषा के साहित्यकार जी. शंकर कुरुप को 1965 ई. में
प्रदान किया गया।
• ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना
1965 ई. में थी।
• ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली
पहली महिला लेखिका थीं बांग्ला भाषा की आशापूर्णा देवी।
1. निम्नलिखित साहित्यकारों
के ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने के वर्ष का सही अनुक्रम है :
(1) सुमित्रानंदन पंत,
रामधारी सिंह दिनकर, अज्ञेय, महादेवी वर्मा
(2) सुमित्रानंदन पंत, रामधारी सिंह दिनकर, महादेवी वर्मा, अज्ञेय
(3) रामधारी सिंह दिनकर, अज्ञेय, सुमित्रानंदन
पंत, महादेवी वर्मा
(4) रामधारी सिंह दिनकर, अज्ञेय, महादेवी वर्मा, सुमित्रानंदन पंत
उत्तर : (1) सुमित्रानंदन पंत, रामधारी सिंह दिनकर, अज्ञेय, महादेवी वर्मा
2. निम्नलिखित साहित्यकारों
के ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने के वर्ष का सही अनुक्रम है :
(1) केदारनाथ सिंह, कृष्णा सोबती, श्रीलाल शुक्ल और अमरकान्त, कुँवर नारायण
(2) कृष्णा सोबती, श्रीलाल शुक्ल और अमरकान्त, केदारनाथ सिंह, कुँवर नारायण
(3) कुँवर नारायण, श्रीलाल
शुक्ल और अमरकान्त, केदारनाथ सिंह, कृष्णा सोबती
(4) श्रीलाल शुक्ल और
अमरकान्त, केदारनाथ सिंह, कृष्णा सोबती, कुँवर नारायण
उत्तर : (3) कुँवर नारायण, श्रीलाल शुक्ल और अमरकान्त, केदारनाथ सिंह, कृष्णा सोबती
3. निम्नलिखित साहित्यकारों
को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने के वर्ष के अनुसार सही मिलान कीजिए :
(1) केदारनाथ सिंह (i) 2017 ई.
(2) अज्ञेय (ii) 2013 ई.
(3) कृष्णा सोबती (iii) 1982 ई.
(4) महादेवी वर्मा (iv) 1978 ई.
(iv)
1965 ई.
कूट :
(a)
(b) (c) (d)
(1) (iv) (iii) (v) (i)
(2) (ii) (ii) (iii) (v)
(3) (i) (ii) (iii) (v)
(4) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर : (4) केदारनाथ सिंह ( 2013 ई.), अज्ञेय (1978 ई.), कृष्णा सोबती (2017 ई.), महादेवी वर्मा (1982 ई.)
4. निम्नलिखित साहित्यकारों को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने के वर्ष के अनुसार
सही मिलान कीजिए :
(1) अज्ञेय (i) 2017 ई.
(2) महादेवी वर्मा (ii) 2013 ई.
(3) केदारनाथ सिंह (iii) 1982 ई.
(4) कृष्णा सोबती (iv) 1978 ई.
(iv)
1965 ई.
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (iv)
(iii) (ii) (i)
(2) (ii)
(ii) (iii) (v)
(3) (i)
(ii) (iii) (v)
(4) (ii)
(iv) (i) (iii)
उत्तर : (1) अज्ञेय (1978 ई.), महादेवी वर्मा (1982 ई.), केदारनाथ सिंह
( 2013 ई.), कृष्णा सोबती (2017 ई.)
5. निम्नलिखित कृतियों के ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने के वर्ष का सही अनुक्रम
है :
(1) चिदंबरा, उर्वशी,
यामा, कितनी नावों में कितनी बार
(2) चिदंबरा, उर्वशी, कितनी नावों में कितनी बार, यामा
(3) चिदंबरा, यामा, उर्वशी, कितनी नावों में कितनी बार
(4) चिदंबरा, कितनी नावों में कितनी बार, यामा, उर्वशी
उत्तर : (2) चिदंबरा, उर्वशी, कितनी नावों में कितनी बार, यामा
6. निम्नलिखित साहित्यकारों को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने का सही अनुक्रम है
:
(1) अज्ञेय (i) 54वाँ
(2) महादेवी वर्मा (ii) 53वाँ
(3) केदारनाथ सिंह (iii) 18वाँ
(4) कृष्णा सोबती (iv) 14वाँ
(iv)
49वाँ
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (iv) (v) (ii) (i)
(2) (iv) (iii) (v) (ii)
(3) (i) (ii) (iii) (v)
(4) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर
: (2) अज्ञेय (14वाँ), महादेवी वर्मा (18वाँ), केदारनाथ
सिंह (49वाँ), कृष्णा सोबती (53वाँ)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें