मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

हिंदी में सतसई-परम्परा : Hindi Sahitya Vimarsh


हिंदी में सतसई-परम्परा : Hindi Sahitya Vimarsh

hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक   : शाहिद इलियास


गाथा सप्तशती (हाल, प्राकृत भाषा में रचित, श्रृंगार-चित्रण, नायिका के अंग-प्रत्यंगों का सूक्ष्मातिक्ष्म वर्णन, आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी गाथासप्तशती को इस परम्परा का सबसे प्राचीन ग्रंथ मानते हैं।)
आर्या सप्तशती (गोवर्धनाचार्य, संस्कृत में रचित, हाल की गाथासप्तशती के आधार पर, 12वीं शती में रचित, संयोग और वियोग पक्ष का सुन्दर चित्रण)
अमरूक शतक (राजा अमरूक, संस्कृत में रचित श्रृंगाररस के मनोहारी श्लोक, संयोग और वियोग पक्ष का चित्रण)
हिततरंगिणी (1541 ई., कृपाराम, हिंदी सतसई परम्परा की प्रथम कृति) 
तुलसी सतसई (1585 ई., तुलसीदास, 747 दोहे)
रहीम सतसई अथवी दोहावली (रहीम, नीति और भक्तिपरक दोहे)
दुर्गा सप्तशती का हिंदी अनुवाद (अक्षर अनन्य)
अमीर सतसई (1832 ई., अमीरदास, 701 श्रृंगारपरक दोहे, श्रृंगार रस के आलम्बन श्रीकृष्ण और राधा)
दुर्गा भक्तिचंद्रिका (कुलपति मिश्र)
बिहारी सतसई (1662 ई., बिहारीलाल, 713 दोहे)
मतिराम सतसई (1681 ई., मतिराम, 703 दोहे, 626 दोहे श्रृंगारपरक, 22 भक्तिपरक, 15 नीतिपरक, 40 अन्य)
वृंद विनोद सतसई (वृंद)
वृंद सतसई (वृंद, 1704 ई., नीति सतसई, मुख्य रूप से नीति और सदाचार के दोहे) वृंद
यमक सतसई (1706 ई., वृंद)
भूपति सतसई (1734 ई., भूपति, श्रृंगारिक दोहे)
चंदन सतसई (चंदन)
राम सतसई अथवा श्रृंगार सतसई (रामसहाय दास, 724 श्रृंगारपरक दोहे, संयोग और वियोग पक्ष का वर्णन)
विक्रम सतसई (विक्रमादित्य, 742 दोहे जिनमें 573 श्रृंगारिक दोहे)
रसनिधि सतसई (रसनिधि)
दयाराम सतसई (1815 ई., दयाराम, 15 प्रकरण में विभक्त)
वीर सतसई (सूर्यमल मिश्रण, वीर रस के कवि सूर्यमल्ल मिश्रण के दोहा-संग्रह में 1857 की क्रांति से सम्बंधित दोहे हैं, जिमें राजस्थान की वीरांगना क्षत्राणी, योद्धाओं की मनोदशा का वर्णन है।)
वीर शप्तशती (सूर्यमल्ल मिश्रण)
बुधजन सतसैया (दीनदयाल)
ब्रजविलास सतसई (1832 ई., अमीरदास)
आनंद प्रकाश सतसई (दलसिंह)
सतसैया रामायण (कीरत सिंह)
बसंत सतसई (बसंत सिंह 'ऋतुराज')
जोतिषी-सतसई (रामनाथ जोतिषी)
वीर सतसई (1927 ई., वियोगी हरि, ब्रजभाषा में)
स्वदेश सतसई (1930 ई., ब्रजभाषा में, महेशचंद्र प्रसाद)
करुण सतसई (1930 ई., रामेश्वर करुण )
हरिऔध सतसई (1940 ई., अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध)
किसान सतसई (जगनसिंह सेंगर)
फ़लक सतसई (नबीबख़श फ़लक)
ज्ञान सतसई (राजेंद्र शर्मा)
ब्रज सतसई (1937 ई.,रामचरित उपाध्याय)
राष्ट्र सतसई (मदनमोहन गेस्वमी)
सिरस नीति सतसई (शिवरत्न शुक्ल सिरस)
अमृत सतसई (अमृतलाल चतुर्वेदी)
मोहन सतसई (मोहन सिंह, 777 दोहे) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें