हिन्दी साहित्यकारों के पत्र : HINDI SAHITYA VIMARSH
Hindi Sahitya Vimarsh
hindisahityavimarsh.blogspot.in
iliyashussain1966@gmail.com
Mobile : 9717324769
अवैतनिक सम्पादक : मुहम्मद
इलियास हुसैन
सहायक सम्पादक : शाहिद इलियास
1904 ई. पत्र-संग्रह
(सं. महात्मा मुंशीराम)
1909 ई. ऋषि
दयानन्द का पत्र-व्यवहार (भगवद्दत्त)
1912 ई. विवेकानन्द पत्रावलि (रामकृष्ण
आश्रम, देहरादून)
1922 ई. पत्रांजलि
(सं. सतीश चन्द्र)
1931 ई. आलमगीर
के पत्र (शान्तप्रिय आत्माराम)
1940 ई. भिक्षुक
के पत्र (भदन्त आनन्द कौसल्यायन)
19544 ई. यूरोप के पत्र (सं. डॉ.
धीर्न्द्र वर्मा)
1950 ई. अनमोल पत्र (सं. सत्यभक्त
स्वामी)
1952 ई. मनोहर
पत्र (सं. सूर्यबाली सिंह)
1954 ई. लन्दन के पत्र (सं. ब्रजमोहनलाल
वर्मा, सत्यभक्त स्वामी के पत्र)
1954 ई. द्विवेदी पत्रावली (सं. बैजनाथ सिंह 'विनोद', महावीर प्रसाद
द्विवेदी के पत्र)
1956 ई. पदम सिंह शर्मा के पत्र (सं. बनारसीदास
चतुर्वेदी एवं हरीशंकर शर्मा)
1958 ई. द्विवेदी-युग के साहित्यकारों
के कुछ पत्र (सं. बैजनाथ सिंह 'विनोद')
1958 ई. साहित्यिकों के
पत्र (सं. किशोरी दास वाजपेयी)
1959 ई. प्राचीन हिन्दी पत्र-संग्रह (सं. डॉ.
धीरेन्द्र वर्मा एवं डॉ. लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय)
1960 ई. बड़ों के प्रेरणादायक कुछ पत्र (सं. वियोगी
हरि)
1962 ई. कवियों में सौम्य सन्त (सं. हरिवंशराय बच्चन)
1962 ई. प्रेमचन्द के पत्र (सं. अमृतराय, प्रेमचंद के पत्रों का संग्रह)
1962 ई. चिट्ठी-पत्री (सं. अमृतराय, दो खण्डों में प्रेमचंद
के पत्रों का संग्रह)
1962 ई. बन्दी की चेतना (सं. कमलापति त्रिपाठी)
1966 ई. सोवियत रूस पिता के पत्रों में (सं. डॉ. जगदीशचन्द्र)
1967 ई. शान्ति निकेतन से शिवालिक तक (सं. शिवप्रसाद सिंह, हजारी प्रसाद
द्विवेदी के पत्रों का संग्रह)
1970 ई. फाइल और प्रोफाइल (सं. पाण्डेय बेचन शर्मा
उग्र, साहित्यकारों के पत्र उग्र के नाम पत्र)
1970 ई. बच्चन : पत्रों में (सं. जीवन प्रकाश जोशी)
1970 ई. बच्चन पत्रों के दर्पण में (सं. रामनिरंजन परिमलेन्दु)
1970 ई. बापू
के पत्र (सं. काका कालेलकर)
1970 ई. 18वीं शती के हिन्दी-पत्र (सं. डॉ. काशीनाथ शंकर
केलकर)
1971 ई. पन्त के दो सौ पत्र बच्चन
के नाम (सं. हरिवंशराय बच्चन)
1971 ई. बनारसीदास चतुर्वेदी के पत्र (सं. वृन्दावन
लाल वर्मा)
1971 ई. निराला के पत्र (सं. जानकीवल्लभ शास्त्री)
1976 ई. प्रसाद के नाम
पत्र (सं. रत्नशंकर प्रसाद)
1976 ई. निराला की साहित्य साधना (भाग-3, डॉ.
रामविलास शर्मा)
1977 ई. यशपाल के पत्र (स. मधुरेश)
1978 ई. बाबू वृन्दालालदास के पत्र (रमण शांडिल्य)
1978 ई. पाती फिर आई (सं. जीवन प्रकाश जोशी)
1980 ई. अनुभूति के साथ (सं. विजयेंद्र स्नातक)
1981 ई. दिनकर के पत्र (सं. कन्हैया लाल फूलफगर)
1982 ई. द्विवेदीजी के पत्र पाठक जी के नाम (सं. पद्मधर पाठक)
1982 ई. द्विवेदीजी के पत्र पाठक जी के नाम (सं. पद्मधर पाठक)
1983
ई. शिवशम्भु के चिट्ठे और ख़त (बालमुकुन्द
गुप्त,
भारतमित्र में प्रकाशित)
1983 ई. पत्र (सं. मुकुंद द्विवेदी, हजारी प्रसाद
द्विवेदी के पत्रों का संग्रह)
1983 ई. अंचल पत्रों में (सं. जीवन प्रकाश जोशी)
1984 ई. पाया
पत्र तुम्हारा (सं. नेमिचन्द्र जैन, श्री जैन और मुक्तबोध के बीच हुए पत्राचार का संग्रह)
1984 ई. बच्चन के विशिष्ट पत्र (सं. चन्द्रदेव सिंह)
1986 ई. शहीद भगतसिंह और उनके साथियों के दस्तावेज़ (सं. जगमोहनसिंह
एवं चमनलाल)
1987 ई. नागार्जुन के पत्र (सं. नरेंद्र कोहली)
1987 ई. बच्चन के पत्र (सं. चन्द्रदेव सिंह)
1989 ई. पत्रों के प्रकाश में कन्हैया लाल सेठिया (सं.
राधा भालोटिया)
1992 ई. मित्र-संवाद (सं. अशोक त्रिपाठी, डॉ. शर्मा
और केदारनाथ अग्रवाल के बीच)
1993 ई. संवाद
अनायास (सं. गोविंद मिश्र, श्री मिश्र एवं वल्लभ सिद्धार्थ के बीच लिखे गए पत्र)
1995 ई. राकेश और परिवेश : पत्रों में (सं. जयदेव
तनेजा, मोहन राकेश के पत्र)
1996 ई. आपस की
बातें (सं. डॉ. रामविलास शर्मा, डॉ. शर्मा द्वारा अपने बड़े भाई को लिखे गए पत्र)
1996 ई. प्रतिनाद (सं. नरेंद्र कोहली)
1996 ई. नरेंद्र कोहली के पत्र (सं. नरेंद्र कोहली)
1997 ई. तीन महारथियों
के पत्र (डॉ. रामविलास शर्मा, वृन्दालाल वर्मा, बनारसीदास और किशोरीदास वाजपेयी के पत्र)
1997 ई. मैं पढ़ा जा चुका पत्र (सं. नंदकिशोर नवल,
श्री नवल के पत्रों का संग्रह)
1999 ई. चिट्ठिया हो तो हर कोई बाँचे (सं. भारत
यायावर, रेणु के पत्रों का संग्रह)
1999 ई. अक्षर-अक्षर
यज्ञ (सं. पुष्पा भारती, धर्मवीर भारती द्वारा लिखे गए पत्रों का संग्रह)
2000 ई. कवियों
के पत्र (सं. रामविलास शर्मा, हिन्दी के महान कवियों द्वारा डॉ. शर्मा को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
2000
ई. पुनश्च (सं. मोहन राकोश एवं
उपेन्द्रनाथ अश्क, राकेश और अश्क दम्पत्ती का पत्र- व्यवहार)
2001 ई. हमको लिख्यौ
है कहा (डॉ. कमलेश अवस्थी, देवीशंकर अवस्थी के पत्रों का संग्रह)
2001 ई. पत्राचार (सं. बिंदु अग्रवाल, भारतभूषण अग्रवाल
के पत्रों का संग्रह)
2003 ई. पत्रों की छाँव में (सं. डॉ. विवेकी राय, डॉ.
राय के पत्रों का संग्रह)
2005 ई. अत्र कुशलं
तत्रास्तु (सं. शरद नागर और डॉ. विजयमोहन शर्मा, डॉ. रामविलास शर्मा और अमृतलाल नागर द्वारा परस्पर एक-दूसरे
को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
2006 ई. अब वे
वहाँ नहीं रहते (सं. राजेन्द्र यादव, मोहन राकेश, राजेन्द्र यादव, कमलेश्वर और डॉ. नामवर सिंह के पत्रों का
संग्रह)
2006 ई. काशी के
नाम (सं. डॉ. नामवर सिंह एवं विनय मोहन, डॉ. नामवर सिंह द्वारा अपने भाई काशानाथ
सिंह और रामजी सिंह को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
2006 ई. बनारसी दास चतुर्वेदी के पत्र (दो खंड, सं.
गगन गिल)
2006 ई. प्रिय
राम (सं. गगन गिल, निर्मल वर्मा द्वारा अपने छोटे भाई को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
2006 ई. मेरे युवजन
: मेरे परिजन (सं. अशोक बाजपेयी एवं रमेश गजानन मुक्तबोध, गजानन माधव मुक्तिबोध के नाम पत्र)
2006 ई. चेहरे और
चिट्ठियाँ (सं. कुँवर नटवर सिंह)
2009 ई. देहरी पर पत्र (सं. निर्मल वर्मा)
2009 ई. चिट्ठियों के दिन (सं. निर्मल वर्मा)
2011 ई. अज्ञेय के पत्र (सं. डॉ. विश्वनाथ प्रसाद
तिवारी)
2013 ई. एक साहित्यिक के प्रेम पत्र (सं. पुष्पा
भारती)
2016 ई. चिट्ठियों की दुनिया (सं. से. रा. यात्री एवं
रमण मिश्र)
2016 ई. प्यारी आस्था को पिता की पाती (काजल ओझा
वैद्य)
2017 ई. प्रियपाश (यशपाल, यशपाल के पत्र प्रकाशवती
के नाम)
2017
ई. बनारसीदास के चुनिन्दा पत्र (भाग-1,
2, सं. नारायणदत्त)
2017
ई. चलकर आए शब्द (सं. कृपाशंकर चौबे)
अन्य
शिवशम्भु के चिट्ठे (बालमुकुन्द गुप्त, 1904-05 ई. भारतमित्र में प्रकाशित)
शिवशम्भु के चिट्ठे और ख़त (बालमुकुन्द गुप्त, भारतमित्र में प्रकाशित)
दुबे जी की चिट्ठियाँ (विश्वम्भरनाथ शर्मा कौशिक, चाँद के पत्रांक में प्रकाशित)
पिता के पत्र पुत्री के नाम (जवाहरलाल नेहरू, अनुवाद प्रेमचन्द)
पत्रलोक : कविराज गोपीनाथ (सं. डॉ. भवानी प्रसाद
सिंह)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें