Mobile : 9717324769 Hindi Sahitya Vimarsh
iliyashussain1966@gmail.com
यशपाल (जन्म : 3 दिसम्बर, 1903 ई., फ़ीरोज़पुर छावनी;
मृत्यु : 26 दिसंबर, 1976) हिन्दी के यशस्वी कथाकार और निबन्ध
लेखक हैं।
यशपाल की रचनाएं (कालक्रमानुसार)
यशपाल के उपन्यास : #दादा कामरेड (1941 ई.), #देशद्रोही (1943 ई.), #दिव्या (1945 ई.), #पार्टी कामरेड (1946 ई.), #मनुष्य के रूप (1949 ई.), #अमिता (956 ई.), #झूठा सच (दो भाग, 1958 ई.), #बारह घंटे (1962 ई.), #अप्सरा का शाप (1965 ई.),
#क्यों
फंसे (1968 ई.), #तेरी मेरी उसकी बात (1974 ई.);
यशपाल के कहानी संग्रह : #पिंजरे की उड़ान (1939 ई.), #ज्ञानदान (1943 ई.), #अभिशप्त (1943 ई.), #तर्क का तूफ़ान (1944 ई.), #भस्मावृत
चिंगारी (1946 ई.), #वो दुनिया (1948 ई.), #फूलो का कुर्ता (1949 ई.), #धर्मयुद्ध (1950 ई.), #उत्तराधिकारी (1951 ई.), #चित्र का शीर्षक (1951 ई.), #तुमने क्यों कहा था मै सुंदर हूं (1954 ई.), #उत्तमी की मां (1955
ई.), #सच बोलने की भूल (1962 ई.), #खच्चर और आदमी (1965 ई.), #भूख के तीन दिन (1968 ई.), #मक्रीला, #शिवपार्वती, #दूसरी नाक, #परदा;
यशपाल की आत्मकथा : सिंहावलोकन (1955 ई.);
यशपाल के यात्रावृत्तांत : लोहे की दीवार के दोनों ओर (1953
ई.) ;
यशपाल के व्यंग्य संग्रह : चक्कर क्लब, कुत्ते की पूंछ।
यशपाल के निबंध संग्रह : न्याय का संघर्ष, बात बात में बात, देखा, सोचा, समझा
पुरस्कार :
1955 ई. देव पुरस्कार’
1970 ई. सोवियत लैंड नेहरू
पुरस्कार
1971 ई. मंगला प्रसाद पारितोषिक
1959 ई. साहित्य अकादमी
पुरस्कार,
1959 ई. पद्म भूषण पुरस्कार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें